SP ट्रैफिक साहब इन सरकारी वाहनों पर कौन करेगा कार्यवाही ?


देहरादून
SP ट्रैफिक साहब इन सरकारी वाहनों पर कौन करेगा कार्यवाही ?
क्या सिर्फ आम जनता के चालान काट कर ही दिया जाएगा ट्रैफिक रूल्स इम्प्लीमेंट का संदेश।।
नगर निगम की गाड़ी ने तोड़े कितने नियम पर ट्रैफिक पुलिस के निशाने पर सिर्फ आम आदमी ?
इन तस्वीरों को देख कर तो यही लगता है कि आम जनता और सरकारी वाहनों के लिए है दून में अलग अलग नियम।।
क्या सिर्फ आम जनता पर चालानी कार्यवाही कर ही सुधारी जाएगी ट्रैफिक व्यवस्था।।
क्या सरकारी वाहनों को नही करना चाहिए ट्रैफिक नियमों का पालन।।
बिंदाल पूल के पास चकराता रोड पर बेधड़क रॉंग साइड आ रहे नगर निगम का टैक्टर।।
गलत साइड से आ रहे टैक्टर की वजह से लगा जाम लोगों को उठानी पड़ी परेशानी।।
परिवहन विभाग के अनुसार लोडिंग वाहन में नही बैठाई जा सकती सवारी।।
अगर सरकारी वाहन ही तोड़ेंगे ट्रैफिक नियम तो क्या जाएगा संदेश।।
एक एजेंसी करवा रही इम्प्लीमेंट तो दूसरी उड़ा रही नियमों की धज्जियां।।





