उत्तराखंड
अब उत्तराखंड पुलिस की कमान संभालेंगे दीपम सेठ कुछ ही देर में लेंगे पदभार

अब उत्तराखंड पुलिस की कमान संभालेंगे नए डीजीपी दीपम सेठ।।
1995 बैच के IPS अधिकारी हैं दीपम सेठ।।
उत्तराखंड शासन से आदेश हुए जारी।।

कुछ ही देर में पुलिस मुख्यालय पहुंच दीपम सेठ संभालेंगे पदभार।।
कार्यवाहक DGP अभिनव कुमार को किया पदभार से अवमुक्त।।




