
यमुना नदी से बरामद युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।।
बरामद शव के शरीर पर कई चोट के निशान।।
शव का पंचायतनामा भर शिनाख्त के लिए रखवाया गया था मोर्चरी में।।
मृतक के परिजनों ने की शव की पुष्टि अरुण कुमार उर्फ जुगनू हुई है।
भाई नितिन ने हत्या की जताई आशंका विकासनगर कोतवाली में 302 का मुकदमा दर्ज।।
18 अक्टूबर को अरुण शाम 6 बजे मोटरसाइकिल लेकर घर से निकला था बाहर।।
देर रात तक भी घर वापसी न होने पर रिश्तेदारों से भी किया गया था संपर्क।।
मृतक के शरीर और गले पर पाए गए कई चोट के निशान।।
मामलें की जांच में जुटी विकासनगर कोतवाली पुलिस।।




