हरिद्वार
पिता की हत्यारन सौतेली माँ को बेटे ने उतारा मौत के घाट और फिर पहुँचा

हरिद्वार
पिता की हत्यारन सौतेली माँ को बेटे ने उतारा मौत के घाट।।
आरोपी सौतेली माँ सितारा ने कुल्हाड़ी से अपने पति ईनाम की हत्या।।
हत्या का पता चलते ही बेटे तोहीन ने सौतेली माँ की कर डाली हत्या।।
जानकारी के मुताबिक 2 साल पहले ही तोहीन के पिता ने सितारा से किया था निकाह।।
हत्या के बाद खुद थाने जा पहुंचा आरोपी बेटा पुलिस को बताई पूरी दास्तान।।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शवों को कब्जे में ले पीएम के लिए भेजा।।
आरोपी तोहीन की निशानदेही पर एकत्रित किये गए साक्ष्य सबूत।।
हरिद्वार बहादराबाद थाना क्षेत्र की है घटना।।




