
देहरादून/मसूरी
मसूरी के रिंक पवेलियन होटल में लगी आग।।
आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस और दमकल कर्मी।।
होटल में लगी आग पर काबू करने का प्रयास जारी।।
जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से खाली पड़ा था होटल।।
पुलिस के मुताबिक आगजनी के दौरान होटल में कोई गेस्ट भी नही था मौजूद।।
होटल में रहने वाले स्टाफ को पुलिस ने किया रेस्क्यू।।
रविवार को सुबह के वख्त होटल में आग लगने की पुलिस को मिली थी सूचना।।
होटल में अत्यधिक लकड़ी का सामान होने के कारण आग ने लिया विकराल रूप।।
मसूरी थाना क्षेत्र के कैमल रोड कुल्हाड़ी के पास रिंक होटल की घटना।।




