
मसूरी कैम्पटी और आसपास के क्षेत्र में पुलिस ड्रोन से रखेगी नजर।।
डीजीपी अभिनव कुमार ने देहरादून SSP को दिए उचित व्यवस्था के निर्देश।।
व्यवस्था बनाने के लिए सीओ 31 मई तक मसूरी में करेंगे कैम्प।।
कैम्प कर अन्य विभागों के साथ समन्वय कर व्यवस्था बनाने के निर्देश।।
चारधाम यात्रा और बढ़ते पर्यटकों के आवागमन को देखते हुए DGP के निर्देश।।
साथ ही पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर ड्रोन से रखी जाएगी नजर।।
कंट्रोल रूम से रखी जायेगी लगातार नजर।।
ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर रुट डाइवर्ट करने के निर्देश।।
किसी भी दशा में पर्यटकों और चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्री को न हो परेशानी… DGP




