
राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए दून पुलिस का प्रयास।।
शहर भर की तमाम सड़कों पर खुद जाकर SSP अजय सिंह ने लिया जायजा।।
संबंधित थाना चौकी प्रभारियों को सड़क किनारे होने वाले अतिक्रमण पर रोक लगाने के निर्देश।।
इन्वेस्टर समिट के दौरान हटाए गए अस्थाई अतिक्रमण से दिखा खासा असर।।
शहर भर में सड़क किनारे लगे अतिक्रमण से पड़ा यातायात पर असर।।
साथ ही शहरी इलाके में जगह जगह वाहन पेड पार्किंग की व्यवस्था करवाने के भी निर्देश।।
शहर के व्यापारियों से भी दून पुलिस बना रही समन्वय।।
व्यापारियों के सहयोग से ही ट्रैफिक पार्किंग व्यवस्था हो सकेगी सुचारू।।




