देहरादून
मुख्य मार्गो पर कछुओं चाल से चल रहे कार्यो से आम जनता परेशान,SSP के निर्देशों पर मुकदमा

देहरादून
सड़कों पर जगह जगह खुदाई कर यातायात बाधित करने वाली कंपनी पर मुकदमा।।
लक्खीबाग चौकी क्षेत्र के रीठा मण्डी के पास खोदे गए गड्डो से हो रही परेशानियां।।
गड्डों के चलते सड़कों पर लग रहा लंबा जाम,आने जाने वाले लोग हो रहे परेशान।।
एसएसपी दलीप सिंह कुँवर के निर्देशों पर कार्यदायी कंपनी पर दर्ज हुआ मुकदमा।।
जल संस्थान द्वारा शौर्य एसोसिएट्स को सौंपा गया था पाइप लाइन डालने का काम।।
लेकिन संबंधित कंपनी द्वारा सड़को के कार्य में बरती जा रही लापरवाही के चलते आम जन परेशान।।
मुख्य मार्गो पर कछुओं चाल से किए जा रहे खुदाई के कार्यो के चलते यातायात हो रहा बाधित।।
शहर कोतवाली की लक्खीबाग चौकी में लापरवाही बरतने वाली कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज।।




