राजनीति
सपा पार्टी के संरक्षक एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन

02 अक्टूबर से मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती समाजवादी पार्टी के संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री 82 वर्षीय मुलायम सिंह का आज सुबह 8:16 बजे निधन हो गया है ।
बता दें कि 02 अक्टूबर से ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को लाइफ सपोर्ट सिस्टम यानी वेंटिलेटर पर रखा गया था। उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत आ रही थी।
इसके साथ-साथ उनकी किडनी भी सामान्य तौर पर काम नहीं कर रही थी। हालाकि डॉक्टरों ने काफी प्रयास किया उन्हें बचाने का । लेकिन दवाइयों ने भी उन पर असर करना बंद कर दिया था वही पूर्व मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने भी शोक व्यक्त किया है



