देहरादून
राजधानी की सड़कों पर नही थम रहा तेज रफ्तार का कहर,आज फिर यहाँ हुआ हादसा

देहरादून
राजधानी की सड़कों पर फिर देखने को मिला तेज रफ्तार का कहर।।
विकासनगर ज रही बस ने ओवरटेक करते वख्त स्कूटी सवार को मारी जबरदस्त टक्कर।।
बल्लूपुर निवासी स्कूटी सवार युवक नरेश के आई गंभीर चोटें।।
पुलिस ने घायल युवक को करवाया नजदीकी अस्पताल में भर्ती।।
बस सहित चालक को पंडित वाड़ी पुलिस ने लिया हिरासत में।।
कैंट कोतवाली क्षेत्र के पण्डितवाड़ी के पास की घटना।।




