बच्चों को ढाल बना कर ये गैंग करवाता है चोरी,यहाँ पुलिस ने बरामद किए हीरे सोने के जेवरात

शादी समारोह में बच्चों का इस्तेमाल कर चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम।।
कड़िया सांसी गैंग के बाल अपचारी सहित 2 आरोपी अरेस्ट।।
मध्यप्रदेश का कड़िया सांसी अंतर्राज्यीय गैंग के है दोनों सदस्य।।
बीती 7 नवंबर को रुद्रपुर में शादी समारोह में जयमाला के वख्त जेवरात चोरी की घटना को दिया था अंजाम।।
न केवल रुद्रपुर बल्कि यूपी में हुई चोरी हुए सोने हीरे से जड़ित कीमती जेवरात भी किए बरामद।।
सांसी गैंग के सदस्य अलग अलग शहरों में घूम शादी समारोह में घुस बच्चों का करते है इस्तेमाल।।
पार्टी में बच्चों पर शक न होने का उठाते है फायदा, कीमती जेवरात चोरी कर हो जाते है फरार।।
दोनों कड़िया सांसी गैंग के ज्वाला प्रसाद और बाल अपचारी राजगढ़ मध्यप्रदेश के है रहने वाले।।
गिरोह का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को SSP मंजुनाथ टीसी ने 5 हजार का दिया ईनाम।।
तो वही कॉन्स्टेबल नीरज शुक्ला और पंकज बिनवाल को बनाया गया मैन ऑफ द मंथ।।




