अग्निपथ के विरोध में प्रोटेस्ट कर रहे युवाओं से पुलिस वार्ता कर निकालेगी हल,कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए DGP ने दिए ये निर्देश

देहरादून
DGP अशोक कुमार ने की सभी जनपद प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस।।
सभी जिलों में कोचिंग सेंटर संचालको और प्रदर्शनकारी युवाओं से वार्ता करने के निर्देश।।
युवा वर्ग को भड़का कर किया जा रहा डाइवर्ट,देश भर में हो रहा अग्निपथ का विरोध।।
DGP अशोक कुमार ने संयमता से युवाओं की काउंसलिंग करने के दिए सभी को निर्देश।।
किसी भी कीमत पर नही बिगड़ने दिया जाएगा प्रदेश का माहौल और कानून व्यवस्था.. DGP अशोक कुमार
देश भर में अग्निपथ के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों से उत्तराखंड पुलिस ने लिया सबक।।
सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले संदेशो पर भी इंटेलिजेंस की पैनी नजर।।
युवाओं को भड़काने के लिए भडकाऊ संदेश भेजने वालों पर भी होगी सख्त कानूनी कार्यवाही.. DGP
रेलवे स्टेशन,हाइवे,बस अडडों, बाजार और भीड़ भाड वाले स्थानों पर दंगा नियंत्रण उपकरणों,टियर गैस के साथ ही भारी पुलिस बल तैनात रखने के निर्देश।।
अग्निपथ के विरोध में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ लिया जाएगा एक्शन।।




