हरिद्वार
सिडकुल कंपनी में हुई लूट के फरार तीन बदमाश अरेस्ट

सिडकुल कंपनी में घुस डकैती की वारदात में शामिल रहे फरार 3 बदमाश भी अरेस्ट।।
तीनों बदमाशों पर हरिद्वार पुलिस ने रखा था दस दस हजार का ईनाम।।
ऑटोमेटिव कंपनी में घुस गार्डो से मारपीट और बंदी बना 40 लाख के एल्युमिनियम रेडिएटर लूट ले गए थे बदमाश।।
घटना के चंद घण्टों में ही हरिद्वार पुलिस ने 4 बदमाशों को अरेस्ट कर दिया लूट का खुलासा।।
लूट कर ले गए 40 लाख के माल की शत-प्रतिशत कर ली गई थी बरामदगी।।
गुलफाम,शोएब और मोहसीन को किया अरेस्ट 1 तमंचा के साथ कारतूस भी बरामद।।
हरिद्वार पुलिस का दावा चुन चुन कर अपराधियों को पहुंचाया जा रहा सलाखों के पीछे।।



