हरिद्वार
N.C.R.B के चतुर्थ सम्मलेन में हरिद्वार पुलिस के कॉन्स्टेबल हर्ष उनियाल को मिला सम्मान

N.C.R.B के चतुर्थ सम्मेलन में हरिद्वार के जवान हर्ष उनियाल को मिला सम्मान।।
उत्तराखंड पुलिस के जवान को गृह मंत्रालय ने सराहा।।
कॉन्स्टेबल हर्ष उनियाल ने CCTNS/ICJS प्रोजेक्ट में दिया उत्कृष्ट योगदान।।
उत्तराखंड पुलिस एप्प लांच होने से अब तक की गई मेहनत पर हर्ष उनियाल को बेहतर सर्विस डिलीवरी के लिए किया गया पुरुस्कृत।।




