हरिद्वार
सुखी नदी में अचानक बढ़ा बरसाती पानी,तेज बहाव में बही कार, हरिद्वार पुलिस ने क्रेन की मदद से किया रेस्क़यू

हरिद्वार।।
सुखी नदी में अचानक बढ़ा बरसाती पानी का जलस्तर।।
सुखी नदी में अचानक पानी बढ़ने से बही कार।।
बमुश्किल बचाई जा सकी कार में सवार दो लोगो की जान।।
मौके पर पहुँची चेतक पुलिस ने क्रेन की मदद से निकाली कार।।
टिहरी से अंत्येष्टि के लिए खड़खड़ी शमशान घाट पर आए थे कार सवार।।
स्थानीय लोगों ने की हरिद्वार पुलिस की जमकर तारीफ।।
अचानक बरसाती पानी आने से आवाजाही वाले वाहनों के लिए बढ़ी मुश्किलें।।
हरिद्वार पुलिस ने की बरसाती दिनों में सावधानी बरतने की अपील।।SSP




