देहरादून
दून पुलिस की सतर्कता से बची 2 बच्चियों की जिंदगी 3 घंटे में दोनों नाबालिक बच्चियों को किया बरामद

देहरादून
दून पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
3 घंटे में 2 नाबालिक बच्चियों को सुरक्षित किया बरामद।।
सड़क पर बच्चियों को अकेला घूमता देख राजकुमार नाम का आरोपी ले गया था साथ।।
मजदूरी की तलाश में ऋषिकेश से आया था डोईवाला की ओर।।
बच्चियों को बिहार ले जाकर बेचने का था प्लान।।
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाल आरोपी को किया चिन्हित।।
शहर से बाहर निकलने वाले सभी चेकपोस्ट पर बढ़ाया गया पुलिस का पहरा।।
पुलिस ने श्यामपुर फाटक के पास मोटरसाइकिल सवार अपहरणकर्ता को किया अरेस्ट।।
डोईवाला इंस्पेक्टर मनोज मनवाल और चौकी प्रभारी लालतप्पड़ विकेंद्र कुमार ने लिया क्विक एक्शन।।
सीआईयू की मदद से बच्चियों को बरामद कर परिजनों को सुरक्षित सौंपा।।
दोनों बच्चियों को पाकर परिजनों ने डोईवाला पुलिस का जताया आभार।।




