
एंकर…
मानसून की बरसात के चलते बरासती पानी नदी नालों में उफान पर है तो वही आए दिन होने वाले हादसों से भी लोग सबक नही ले रहे है इसीलिए आए दिन नदी नालों रपटों में बरासती पानी की चपेट में आने से कई हादसे सामने आ चुके है देहरादून के बाद नैनीताल के रामनगर के धनगढ़ी से ये वीडियो सामने आया है जहाँ बरासती नाले में चल रहे तेज बहाव पानी के चलते सड़क न दिखने की वजह से यात्रियों से भरी बस नदी में पलट है जानकारी के मुताबिक बस में कई यात्री सवार थे जिन्हें स्थानीय लोगों और मौके पर मौजूद जेसीबी की मदद से तत्काल रेस्क्यू किया जा सका गनीमत रही कि जिस वख्त ये हादसा हुआ उस दौरान काफी लोग वहां मौजूद थे वही टीवी 9 आम जनता से अपील करता है की बरसात के मौसम में पहाड़ी और मैदानी इलाकों में भी सफर करते वख्त सावधानी बरतें ताकि आप किसी भी दुर्घटना का शिकार होने से बच सकें ..
नोट….(साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की पुष्टि नही करता)




