देहरादून
पुलिस की पैनी नजर से फिर पकड़ा गया नशा तस्कर लाखों की स्मैक बरामद

देहरादून।।
नशे के खिलाफ एक्शन मोड़ में पुलिस।।
लगातार नशा तस्करों पर रखी जा रही पैनी नजर।।
बसंतविहार पुलिस ने फिर धरदबोचा स्मैक तस्कर।।
आरोपी तस्कर से 20.70 ग्राम स्मैक हुई बरामद।।
बरेली से स्मैक लाकर दून में करता था सप्लाई।।
स्कूल कॉलेज के छात्रों को ऊँचे दामों पर उपलब्ध करवाता था स्मैक।।
आरोपी तस्कर शादाब हरिद्वार का है रहने वाला।।
SP सिटी सरिता डोभाल के मार्गदर्शन में सिटी पुलिस की कार्यवाही।।




