
देहरादून से बड़ी खबर….
बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने दर्ज करवाया मुकदमा।।
पूर्व विधायक ज्वालापुर सुरेश राठौर,एक्टरर्स उर्मिला सनावर, कांग्रेस संगठन, UKD,आप पार्टी समेत कई अज्ञात पर दर्ज कराई FIR।।
कहा मुझे सोची समझी साजिश के तहत फ़साने और बदनाम करने की जा रही कोशिश।।
अंकिता भंडारी हत्या मामले को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं विपक्षी दल।।
रविवार को भी दर्जनों विपक्षी दलों ने सीएम आवास किया था कूच।।
आईटी एक्ट सहित BNS की कुल 6 धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा।।
देहरादून के डालनवाला कोतवाली में दर्ज करवाया गया मुकदमा।।




