ऊधमसिंह नगर
रिटायर्ड दारोगा बनकर मुरादाबाद में छिपा 10 हजार का ईनामी दस साल बाद अरेस्ट

ऊधमसिंहनगर
उधमसिंहनगर पुलिस को मिली बडी सफलता।।
पिछले 10 सालों से फरार दस हजार के ईनामी को किया अरेस्ट।।
हत्या की सजा से बचने के लिए न्यायालय में लगाए गए थे फर्जी दस्तावेज।।
न्यायालय में पेश किए गए दस्तावेजों की जांच के दौरान फर्जीवाड़ा आया सामने।।
बाप ने अपने दो बेटों कपिल और जितेंद्र को नाबालिग दर्शाने के लिए बनाए थे फर्जी कागजात।।
मुरादाबाद में नाम बदल और रिटायर दारोगा बता कर रह रहा था आरोपी बाप अनिल कुमार उर्फ गुडडू
पंतनगर थाना पुलिस और SOG उधमसिंहनगर की टीम ने सर्विलांस की मदद से किया अरेस्ट।।




