देहरादून
गाड़ी के सामने आए जानवर को बचाने में कार दुर्घटनाग्रस्त 2 की मौत

.
अस्पताल जा रहे लोगों की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त।।
सड़क पर सामने आए जानवर को बचाने के चक्कर में पेड़ से जा टकराई कार।।
कार सवार 4 लोगों में से 2 की मौत 2 घायलों को करवाया अस्पताल में भर्ती।।
सहसपुर के कोटड़ा कल्याणपुर से ऋषिकेश AIIMS अस्पताल जा रहे थे सभी।।
मृतक अमर सिंह 55 वर्षीय,हरेंद्र 25 वर्षीय की मौत।।
जबकि महिला सुजाता और रविंदर हुए घायल अस्पताल में उपचार जारी।।
मृतकों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव।।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के झाझरा के पास की घटना।।



