उत्तराखंडऊधमसिंह नगर

नशा तस्करों पर उत्तराखंड STF का कसता शिकंजा,UDN में दो नशा तस्करों से 80 लाख की हेरोइन बरामद

उत्तराखंड STF की नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही।।

नशा तस्करों पर पैनी नजर रखते हुए कसा जा रहा शिकंजा।।

STF ने ऊधमसिंहनगर के किच्छा इलाके से 262 ग्राम हेरोइन बरामद।।

दो नशा तस्करों से 80 लाख कीमत की अवैध हेरोइन की खेप बरामद।।

उत्तराखंड STF और UDN पुलिस की संयुक्त टीम ने धरदबोचे नशा तस्कर।।

नशा तस्कर चमन बाबू और मोहम्मद शादाब अंसारी अरेस्ट खंगाला जा रहा रिकॉर्ड।।

नशा तस्करों से पूछताछ में अन्य तस्करों के बारे में भी मिली जानकारी।।

जल्द STF अन्य तस्करों की भी धरपकड़ की करेगी कार्यवाही।।

वही SSP एसटीएफ नवनीत भुल्लर की आम जन से अपील,लालच में आकर न फंसे नशा तस्करों के जाल में।।

नशा तस्करों की सूचना देने के लिए जारी किए गए मोबाइल नंबर।।

इन नंबरों पर आप दे सकते है नशा तस्करों की सूचना(9412029536,01352656202)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button