
राजधानी में अपराधियों के हौंसले बुलंद।।
विवाद के दौरान आसपास के लोगों को डराने के लिए किया फायर।।
ऋषिकेश में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट।।
हॉकी और डंडों से मारपीट करते नजर आए हुड़दंगी युवक।।
मारपीट के दौरान एक युवक ने किया हवाई फायर।।
हवाई फायर होते देख आसपास के लोगों में दहसत का माहौल।।
हवाई फायर के बाद मौके से फरार हुए युवक।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।।
घटना का संज्ञान लेते हुए SSP अजय सिंह ने कोतवाल और चौकी प्रभारी को दिया अल्टीमेटम।।
शनिवार 12 बजे तक अगर आरोपियों की नही हुई अरेस्टिंग तो कोतवाली चौकी छोड़ पुलिस लाइन में करवाए आमद।।




