
राजधानी के नामी शिक्षण संस्थान के मालिक के घर छापेमारी।।
आज सुबह सुबह पहुँची आयकर की टीम ने मारी रेड।।

पिछले कई घंटों से खंगाले जा रहे संपत्ति से जुड़े अहम दस्तावेज।।
इसके अलावा जितेंद्र जोशी के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की खबर… सूत्र

हाल ही में जोशी ने भारी रकम चुका कर खरीदा है शहर का नामी स्कूल…सूत्र

जितेंद्र जोशी के पार्टनर के ठिकानों पर भी आयकर की छापेमारी की खबरें… सूत्र




