उत्तरकाशी
नकल माफिया हाकम की सल्तनत को धरासाई करती धामी सरकार देखें वीडियो

उत्तररकाशी
नकल माफिया हाकम सिंह पर धामी सरकार की कार्यवाही जारी।।
हाकम सिंह के रिसोर्ट पर चली जेसीबी देखते ही देखते खंडहर में हुआ तब्दील।।
नकल माफिया हो या भर्ती परीक्षाओं में धांधली के आरोपी।।
सभी पर कसता धामी सरकार का शिकंजा।।
आज फिर जिला प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में रिजॉर्ट किया गया ध्वस्त।।
देखें वीडियो कैसे एक बाद एक माफियाओं पर कमर तोड़ कार्यवाही में जुटी सरकार।।




