December 26, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

ऋषिकेश पहुँच PM ने किया संबोधन कहा डबल इंजन उत्तराखंड को पहुंचाएगा बुलंदियों पर और…

देहरादून।।

ऋषिकेश पहुँचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।।

प्रधानमंत्री के स्वागत में पहुँचे मुख्यमंत्री धामी सहित सभी कैबिनेट मंत्री।।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया संबोधित,गिनाई सरकार की उपलब्धियां।।

PM ने कहा देवभूमि उत्तराखंड से है मेरा गहरा नाता है।।

उत्तराखंड में आते ही मुझे मिलती है मैं हो जाता हूँ ऊर्जावान।।

पीएम केअर के सहयोग से देश भर में 4 हजार नए ऑक्सीजन प्लांट मिलने जा रहे है।।PM

वैक्सीन लगाने के 100 करोड़ के आंकड़े को जल्द करेंगे पूरा।।

अब सरकार जनता के द्वार की तर्ज पर किया जा रहा कार्य।।PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा एम्स जैसे मेडिकल अस्पताल देश भर में शुरू करने का जारी।।

केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए बढ़ाई जा रही सुविधा।।

चारधाम परियोजना में चल रहा तेजी से काम लगातार हो रही मोनेटरिंग।।PM

देश में उत्तराखंड के युवाओं का है बड़ा योगदान,देश की रक्षा में तैनात है वीर जवान।।PM

सैनिकों के सम्मान में वन रैंक वन पेंसन योजना लागू की गई।।PM

उत्तराखंड वासियों को भी मिलेगा सभी जन योजनाओं का लाभ।।