उत्तराखंडरूद्रप्रयाग
केदारनाथ जाते वख्त हेलीकॉप्टर में अचानक आई खराबी के चलते टला बड़ा हादसा

केदारनाथ में हेली की लेंडिंग के दौरान टला बड़ा हादसा।।
हेली में अचानक खराबी के चलते करनी पड़ी इमरजेंसी लेंडिंग।।

पायलेट की समझदारी के चलते मट्टी के ढेर पर की गई सफल लेंडिंग।।
हेली में बैठे सभी यात्री सुरक्षित,सिरसी से केदारनाथ धाम के लिए हेली ने भरी थी उड़ान।।
क्रिस्टल कंपनी का बताया जा रहा हेलीकॉप्टर, तकनीकी खराबी की जा रही जाँच।।




