
सोशल मीडिया पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं दायत्वधारी मंत्री का वायरल हो रहा वीडियो।।
भाजपा सरकार में दर्जाधारी और वरिष्ठ नेता विश्वास डाबर का बताया जा रहा वीडियो।।
वीडियो में विश्वास डाबर आश्रम के बाबा को पढ़ाते नजर आ रहे कानून का पाठ।।

कहा जिस का मुकदमा न्यायालय में पेंडिंग है वो उत्तराखंड में नही रह सकता।।
जब आपका मुकदमा न्यायालय से खत्म हो जाए तो आप आकर रह सकते हैं।।
(हम इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नही करते)
कोई केस हो या बेल पर आ जाये वो उत्तराखंड में नही आ सकता ऐसा नियम हमने बनाया है…वीडियो में बोलते नेता
भाजपा नेता ने बाबा से कहा कि आपको घसीटते हुए पुलिस ले जाएगी तो आपको अच्छा लगेगा क्या..वायरल वीडियो
आप इज्जत से चले जाएं वो अच्छा होगा,जो नही मान रहा उसके पैर में गोली मारने की बात कहते नजर आ रहे हैं।।
जिस पर बाबा बोले मुझे यही मार दो गोली।।
पुलिस के सामने भी बाबा को धमकाते नजर आ रहे भाजपा के दर्जाधारी डाबर..काँग्रेस
बड़ा सवाल पुलिस के सामने भी बाबा को धमकाते नजर आए दर्जाधारी,कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल।

वीडियो में तत्कालीन थानाध्यक्ष बोलते नजर आए की चौकी आकर करवाओ अपना सत्यापन।।
वायरल वीडियो पर विपक्ष और मोर्चा का भाजपा पर हमला।।
कहा वीडियो में सत्ताधारी नेता की बात से पता चलता है कि कानून और न्याय व्यवस्था का कितना करते हैं सम्मान।।
हालांकि इस वायरल वीडियो पर भाजपा और दर्जा धारी डाबर का आया बयान।।
कहा वीडियो से छेड़छाड़ और तोड़मरोड़ कर किया गया पेश।।
एक साल के अंतराल का है वायरल वीडियो,वीडियो वायरल होने के बाद उठ रहे कई साल।।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि हम नही करते।।




