
UKSSSC पेपर लीक मामलें में जांच कर रही SIT को बड़ी सफलता।।
SIT ने पेपर लीक मामलें के आरोपी खालिद और उसकी बहन साबिया को किया अरेस्ट।।
पेपर लीक प्रकरण के बाद से लगातार खालिद चल रहा था फरार।।
देहरादून SIT ने हरिद्वार पुलिस की मदद से खालिद को किया अरेस्ट।।

खालिद से SIT की टीम कर रही पूछताछ, पेपर लीक प्रकरण में जुटाई जा रही जानकारी।।
खालिद और साबिया के अलावा कौन कौन शामिल है पेपर लीक मामलें में।।
परीक्षा केंद्र से कैसे बाहर आया प्रश्नपत्र, किस डिवाइस का हुआ इस्तेमाल।।
जिस कमरे में खालिद दे रहा था परीक्षा उसमें जैमर था या नही कई सवालों के जुटाए जा रहे जवाब।।
खालिद को किसने उपलब्ध करवाया प्रश्न पत्र और असिस्टेंट प्रोफेसर की क्या है भूमिका।।
कई सवालों के जवाब मिलना बाकी,SIT कर रही हर पहलू की पड़ताल।।




