
ग्यारह मुखी हनुमान सेवा दल ने दून पुलिस को जताया आभार।।
पहली बार जामुंवाला गांव में आयोजित किया गया था दसहरा का भव्य कार्यक्रम।।
क्षेत्र के युवाओं ने जामुंवाला ग्राउंड में आयोजित किया था दसहरा पर भव्य मेले का आयोजन।।
कार्यक्रम में प्रेमनगर पुलिस की तरफ से मिले सहयोग और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए किया सम्मानित।।
प्रेमनगर सीओ रीना राठौर,थानाध्यक्ष कुंदन राम और चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी को किया सम्मनित।।
सम्मान समारोह में क्षेत्रीय प्रधान कंचन,क्षेत्र पंचायत सहित कई सम्मानित लोग रहे मौजूद1।।




