क्राइम
SOG ने बरामद की लाखों की MD ड्रग्स,मुम्बई से दून सप्लाई के लिए पहुंचा था नशा तस्कर अरेस्ट

देहरादून।।
दून SOG की नशे के खिलाफ कार्यवाही।।
MD ड्रग्स की सप्लाई के लिए आए तस्कर को किया अरेस्ट।।
मुम्बई से देहरादून सप्लाई के लिए पहुँचा था नशा तस्कर ख्वाजा वसीम मेमन।।
नशा तस्कर के पास से 4 लाख 50 हजार कीमत की 36.5 ग्राम मेफेड्रोन बरामद।।
कोरोना काल के चलते मुम्बई में होने वाली पार्टियों पर ब्रेक लगने से नही हो रही ड्रग्स की खपत।।
देहरादून में बढ़ते नशे के ट्रेंड को देखते हुए नशा तस्कर मुम्बई से आया था दून।।
मेफेड्रोन को मुम्बई में बिल्ली,म्याऊँ म्याऊँ के नाम से भी होती है सप्लाई।।
मुम्बई के बड़े बड़े क्लब पार्टियों और फ़िल्म इंडस्ट्री में बड़े पैमाने में डिमांड।।




