देहरादून
कार चोरी करने वाले 2 शातिर चोर अरेस्ट कार भी हुई बरामद


देहरादून
पटेलनगर पुलिस ने बरामद की चोरी हुई मैक्स कार।।
7 जून की रात्रि घर के बाहर से चोरी हुई थी गाड़ी।।
चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने सुरु की तफ्तीश।।
पटेलनगर पुलिस ने खंगाले आसपास के CCTV कैमरे।।
मुखबिर की सूचना पर आज धरदबोचे गए 2 चोर।।
चोरों से चोरी की मैक्स गाड़ी भी हुई बरामद।।
पकड़े गए चोर अनवर समीर और सोनू उर्फ रमान सहारनपुर के है रहने वाले।।
पटेलनगर कोतवाली के पथरीबाग इलाके से चोरी हुई थी गाड़ी।।
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।




