देहरादून
जिले के कप्तान दलीप सिंह कुँवर ने शहर के मुख्य चौराहों का किया निरीक्षण।।
निरीक्षण के दौरान तमाम चौक चौराहों पर फल सब्जी वालों का मिला अवैध अतिक्रमण।।
राजधानी के फुटपाथों पर हुए अवैध कब्जों से बाधित हो रहा यातायात..SSP
स्थानीय पुलिस को अवैध कब्जों को तत्काल हटवाने के दिए निर्देश।।
यातयात में बाधा बना रहे कई दुकानदारो के खिलाफ चालानी कार्यवाही।।
आराघर चौक,धरमपुर सब्जी मंडी,फुव्वारा चौक,जोग्गीवाल,कारगी चौक,ISBT और बल्लूपुर चौराहे के किया निरीक्षण।।
अधीनस्थ अधिकारियों को मिली खामियों के समाधान के भी दिए निर्देश।।
आम जनता को जाम से निजात दिलाने के लिए SSP की प्राथमिकता में यातयात व्यवस्था।।
राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए किया जा रहा हर संभव प्रयास..SSP देहरादून
SSP के निरीक्षण के दौरान SP ट्रैफिक,SP सिटी,CO ट्रैफिक रहे मौजूद।।
More Stories
दून पुलिस का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान,जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे SSP
सुराज सेवा दल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 600 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप CBI जाँच की माँग
बल्लूपुर-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग बन रहा किसानों के लिए मुसीबत का सबब