देहरादून
दून पुलिस ने किया वाहन चोरी का खुलासा,2 शातिर चोर अरेस्ट 3 स्कूटी बरामद

देहरादून
दून पुलिस ने पकड़े शातिर 2 स्कूटी चोर।।
चोरों से चोरी की तीन स्कूटी हुई बरामद।।
आरोपी रोहित इंद्रेश कॉलोनी तो प्रकाश संजय कॉलोनी का है रहने वाला।।
शहर कोतवली में आरोपियों के खिलाफ दर्ज है 3 चोरी के मुकदमे।।
चौकी प्रभारी लक्खीबाग ने चेकिंग के दौरान पकड़े वाहन चोर।।
जानकारी के मुताबिक नशे के आदि है दोनों चोर,लत पूरी करने के लिए करते थे चोरी।।
कोतवली पुलिस आरोपियों का जुटा रही आपराधिक इतिहास।।




