December 3, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

पंखे से लटका मिला छात्र का शव,परिजनों ने हत्या की जताई आशंका,पीएम रिपोर्ट का इंतजार

देहरादून

SGRR कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र का पंखे से लटका मिला शव।।

आरकेडिया रेजीडेंसी के 203 कमरा नंबर में किराए पर रहता था मृतक युवक।।

मृतक छात्र अनमोल अंश के पास से नही मिला कोई सुसाइड नोट।।

मृतक छात्र अनमोल के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।।

यूपी के बरेली का रहने वाला था मृतक छात्र अनमोल अंश उर्फ मंतव्य।।

मृतक युवक का युवती से बताया जा रहा प्रेमप्रसंग।।

छात्र पूर्व में भी आत्महत्या करने का कर चुका है प्रयास।।

मृतक छात्र का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की करवाई जा रही कार्यवाही।।

पीएम रिपोर्ट खोलेगी मौत की असली वजह, हत्या या आत्महत्या।।

राजपुर थाना क्षेत्र के मसूरी रोड का है मामला।।