उत्तराखंड
अंकिता मर्डर केस में नार्को टेस्ट खोलेगा VIP रूम का राज

अंकिता मर्डर केस में पुलिस SIT की जांच जारी।।
मामलें से जुड़े कई सबूतों को एकत्रित कर चुकी पुलिस।।
होटल में मौजूद वीआईपी रूम के राज को खोलने में जुटी SIT।।
होटल कर्मचारी और अन्य का नार्को टेस्ट करवाने के लिए न्यायालय से ली जाएगी अनुमति।।
ADG लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन के मुताबिक अगले 10 दिनों में SIT कोर्ट में दाखिल करेगी चार्जशीट।।
अंकिता मर्डर केस से जुड़े सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के प्रयास।।




