
देहरादून
सेलाकुई औधोगिक स्थित फैक्ट्री में लगी भीषण आग।।
जय श्री बाला जी फैक्ट्री में लगी भीषण आग।।
फैक्ट्री में लगी आग की ऊंची लपटों से बना आसमान में धुएं का बड़ा गुब्बार।।
मौके पर दर्जनों दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटे।।
बढ़ती आग पर काबू पाने के लिए देहरादून सिटी से मंगवाई अन्य दमकल वाहन।।
फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का अभी तक नही चल सका पता।
फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकालने की भी कवायत जारी।।
देहरादून के सेलाकुई थाना क्षेत्र के औधौगिक क्षेत्र में मौजूद है बालाजी फैक्ट्री।।




