देहरादून
आज फिर SSP पत्नी संग पहुंचे वनिता आश्रम इस बच्ची का मनाया जन्मदिन

आज फिर SSP दलीप सिंह कुँवर अपनी पत्नी संग पहुंचे दून के वनिता आश्रम।।

वनिता आश्रम में रहने वाली संजना के जन्मदिन पर कटवाया केक।।

बच्ची के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सभी बच्चों को बांटी गई टॉफी चोकेल्ट चपीस के पैकेट।।
बच्चों को DIG दलीप सिंह कुँवर और उनकी पत्नी ने अपने हाँथो से खिलाया केक।।
वनिता आश्रम(अनाथालय) के सभी बच्चों के लिए करवाया बड़े खाने का इंतजाम।।
वही DIG दलीप सिंह कुँवर और उनकी पत्नी के लिए बच्चों ने गाया स्वागत गीत।।
वनिता आश्रम में रहने वाली बालिकाओं और बालक सभी के चेहरे पर बिखरी मुस्कान।।




