November 22, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

फर्जी दस्तावेजों पर करोडों की भूमि खुर्द बुर्द करने वाले शातिर अरेस्ट

PACL और PGF इन्वेस्टर की भूमि को खुर्द बुर्द करने का मामला।।

फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ो की भूमि को किया जा रहा था खुर्द बुर्द।।

फर्जी सिकन्दर नाम के व्यक्ति के आधार कार्ड का इस्तेमाल कर किया जा रहा था खेल।।

सिकंदर के नाम का बनाया गया था फर्जी मुख्तारनामा बेचने के लिए ली गई थी पावर ऑफ अटॉनी।।

जबकि उच्चतम न्यायालय दिल्ली के द्वारा विशेष कमेटी की गई थी गठित।।

गठित कमेटी को ही समस्त निर्णय लेने के दिए गये थे अधिकार।।

फर्जीवाड़े की गंभीरता देखते हुए ही मामलें में पुलिस मुख्यालय से STF को सौंपी गई थी जाँच ।।

आरोप सही पाने के बाद STF ने रायपुर थानें में दर्ज करवाया था मुकदमा।।

रायपुर थाने में तैनात दारोगा नवीन जोशी कर रहे है पूरे मामलें की विवेचना।।

विवेचना में आरोपी पाए गए विक्रांत चौरसिया की 2 मार्च को की जा चुकी है अरेस्टिंग।।

वही पिछले 7 महीनों से फरार चल रहे अमित कुमार को भी रायपुर पुलिस ने किया अरेस्ट।।

अब तक कि विवेचना में आरोपियों द्वारा भूमि का कुछ हिस्सा बेच डेढ़ करोड़ रूपये हड़पे जा चुके है।।

मामलें में रायपुर पुलिस की कार्यवाही जारी,जल्द पूरे फर्जीवाड़े के खेल से उठ सकता है पर्दा।।