ऊधमसिंह नगर
एक्सीडेंट के मामलें में लापरवाही बरतना दारोगा को पड़ा भारी SSP ने किया लाइन हाजिर

सड़क हादसे के मामलें में लापरवाही बरतना दारोगा को पड़ा भारी।।
SSP मंजुनाथ टीसी ने दारोगा प्रदीप भट्ट को किया लाइन हाजिर।।
आईटीआई थाना क्षेत्र में हुए गंभीर एक्सीडेंट मामलें में बरती गई लापरवाही।।
शिकायतकर्ता द्वारा SSP से मामलें में लापरवाही बरतने को लेकर की गई थी शिकायत।।
मामलें की गंभीरता को देखते हुए SSP मंजुनाथ टीसी ने लिया संज्ञान।।
शिकायतकर्ता का आरोप न ही घटनास्थल पर पहुंचे दरोगा जी और न घायलों का लिया हालचाल।।




