![](https://baatmuddeki.com/wp-content/uploads/2023/04/Screenshot_2023-04-18-20-06-52-99_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7-1024x612.jpg)
गरीब तिब्बती के लिए बनाए गए आवासों की कम्पोउंडिंग फीस को राज्य सरकार ने किया माफ।।
नीलकंठ महादेव में बनेगा रोपवे, कैबिनेट ने ऋषिकेश से मंदिर तक दिया ग्रीन सिग्नल।।
वित्त विभाग ने अपने 4 पदों क़ो री-ऑर्गेनाइज किया 4 सहायक लेखाकार जल्द होंगे नियुक्त।।
लोकसेवा आयोग में 30 अस्थाई पद स्वीकृत ।।
ग्राम सिरोली कला को किच्छा नगर पंचायत से हटाया गया।।।
इंजिनियरिंग कॉलेज उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कैम्पस के रूप में अब माना जायेगा।।
बैंक में अब e stamp की व्यवस्था होगी शुरू।।
आबकारी विभाग क़ो लेकर बड़ा फैसला,कम हुए वेट की अधिसूचना जारी।।
हॉर्टिकल्चर और पोलीहॉउस क़ो लेकर बड़ा फैसला, कैबिनेट ने 17 हजार 646 पॉलीहॉउस स्वीकृत किए गए, 300 करोड़ से ज्यादा का होगा 80 प्रतिशत किसान तो 20 प्रतिशत सरकार देगी, फूल और फल के लिए होंगे ये पॉली हॉउस।।।
नियोजन विभाग ने उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट और डेवलोपमेन्ट बोर्ड क़ो मंजूरी PPP के प्रोजेक्ट क़ो लेकर ये बोर्ड बड़ा फैसला लेगा
लाया जाएगा अध्यादेश।।
GST विभाग की बिल लाओ इनाम पाओ योजना फिर 1 साल बढ़ी।।।
पंचायती राज विभाग में जिला योजना समिति के कोरम क़ो लेकर हुआ फैसला अब 50 प्रतिशत से कम किया गया।।
प्राथमिक शिक्षा विभाग क़ो लेकर बड़ा फैसला स्कूलों 603 राजकीय प्राथमिक विद्यालय 76 उच्च प्राथमिक विद्यालय बनेगें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस।।
More Stories
खुद को गृह मंत्री का बेटा बता कर विधायक से पैसों की डिमांड करने के मामलें का SSP ने किया खुलासा
डिजिटल हुई उत्तराखंड की विधानसभा, सीएम धामी ने किया शुभारंभ
डॉ सुशील ओझा के मार्गदर्शन में शोध कार्य के लिए ICMR दिल्ली से 1 लाख रुपए छात्रवृत्ति के लिए डॉ ईशान का चयन,देश भर में कुल 120 छात्रों का हुआ चयन