11 हुडदंगी छात्रों को कॉलेज प्रशासन ने किया निलंबित

11 हुडदंगी छात्रों पर कॉलेज प्रशासन की बड़ी कार्यवाही किया निलंबित।।
UPES कॉलेज प्रशासन ने 5 उपद्रवी छात्रों को किया निलंबित।।
उत्तरांचल यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी 6 हुडदंगी छात्रों पर निलंबित की कार्यवाही।।
छात्रों द्वारा आए दिन होने वाले विवाद और मारपीट के मामलों के चलते पुलिस की कार्यवाही।।
ऐसे सभी हुडदंगी छात्रों की स्थानीय पुलिस द्वारा भेजी गई थी कॉलेज को रिपोर्ट।।
पुलिस की रिपोर्ट और कॉलेजों की बिगड़ती छवि को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने लिया एक्शन।।
वही पुलिस द्वारा भी देर रात तक सड़कों पर बेवजह घूमने हुड़दंग मचाने वालों पर की जा रही कार्यवाही।।
आगे भी इसी तरह से हुडदंगी,मारपीट विवादों में लिप्त रहने वाले छात्रों पर लिया जाएगा एक्शन।।
आपसी रंजिश रखने वाले 10 छात्रों के खिलाफ 107/116 की कार्यवाही में किया पाबंद, मजिस्ट्रेट को भेजी रिपोर्ट।।
पूर्व में पेट्रोलियम के ही 5 अन्य छात्रों के खिलाफ 151 के तहत की जा चुकी अरेस्टिंग की कार्यवाही।।
दून पुलिस ने हुडदंगी छात्रों पर शिकंजा कसने के लिए बढ़ाई सख्ती।।




