
नशे के खिलाफ दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही।।
अवैध तरीके से प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी करते नशा तस्कर 2 अरेस्ट।।
भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल, इंजेक्शन टैबलेट बरामद।।
बरामद नशीली दवाओं की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए।।
नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले 2 तस्कर कृष्ण कुमार और विनय कुमार अरेस्ट।।
प्रेमनगर के सिद्दूवाला में केमिस्ट शॉप की आड़ में कर रहे थे नशीली दवाओं का कारोबार।।
आरोपियों के मुताबिक रेसकोर्स निवासी डिस्टिब्यूटर इंदरजीत से खरीदते है प्रतिबंधित दवाएं।।
प्रेमनगर पुलिस की नशा तस्करी में लिप्त तस्करों पर कमर तोड़ कार्यवाही।।
मादक पदार्थो की तस्करी पर कसते शिकंजे के बाद अब नशीली दवाओं का हो रहा कारोबार।।
सीएम धामी के ड्रग्स फ्री प्रदेश बनाने की मुहिम पर खरी उतरती मित्र पुलिस।।
प्रतिबंधित दवाओं की बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी करने वाली प्रेमनगर पुलिस का उत्सवर्धान।।
IG गढ़वाल की तरफ से 40 और DIG देहरादून दलीप सिंह कुँवर ने दिया 20 हजार का ईनाम।।




