November 21, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाया गया था करोडों की लागत से मकान हुआ जमींदोज

देहरादून के गैंगेस्टर अतीक अहमद के घर पर चला बुल्डोजर।।

शुक्रवार को सुबह सुबह पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम।।

एक हफ्ते पहले ही घर खाली करने का दे दिया गया था नोटिस।।

नदी की भूमि पर कब्जा कर बनाया गया था 1 बीघा से ज्यादा भूमि में मकान।।

लेकिन सवाल ये भी उठ रहा है कि जब सरकारी भूमि पर कब्जा हो रहा होता है तो जिम्मेदार अधिकारी क्यों एक्शन नही लेते ?

जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद के खिलाफ जमीन धोकाधड़ी के कई मुकदमे है दर्ज।।

शहर कोतवाली में 2 और प्रेमनगर में एक मुकदमा है दर्ज।।

देहरादून पुलिस के द्वारा गैंगेस्टर की गई कारवाई के तहत ध्वस्तीकरण की जा रही कार्यवाही।।

गैंगेस्टर अतीक अहमद की अन्य संपत्ति के बारे में जुटाई जा रही जानकारी उनपर भी होगी कार्यवाही।।

देहरादून के अतीक अहमद की चार गाड़ियों को भी किया जाएगा जब्त।।

उत्तराखंड में सक्रिय माफियाओं को धामी सरकार की चेतावनी,अगर नही छोड़ा अपराध तो एक्शन के लिए रहें तैयार।।

SSP देहरादून दलीप सिंह कुँवर ने बनाई अपराधियों की लिस्ट जल्द और भी गंगेस्टरो के घरों पर चलेगा बुल्डोजर।।