संदिग्ध परिस्थितियों में बंद मकान के अंदर मिला पति पत्नी का शव।।
शव मिलने से आसपास इलाके में सनसनी।।
बदबू आने पर आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस को दी सूचना।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस।।
कमरे के अंदर फर्स पर पड़ा मिला पति पत्नी का शव।।
पति पत्नी के शव के पास से ही मिला उनका कुछ ही 4 दिन पहले जन्मा बच्चा ।।
पुलिस ने बच्चे को करवाया अस्पताल में भर्ती,बच्चे का चल रहा उपचार।।
3-4 दिन पहले मौत होने की आशंका परिजनों को दी सूचना।।
मृतक कासिफ 25 वर्षीय और अनम की थी 22 वर्ष उम्र।।
सहारनपुर के रहने वाले कासिफ की अनम थी दूसरी पत्नी।।
पुलिस कमरे से जुटा रही फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य।।
किराए पर JCB चलाता था मृतक कासिफ।।
पुलिस के मुताबिक कासिफ की दूसरी शादी से परिवार वाले थे नाराज।।
पिछले 3-4 महीने पहले ही कासिफ ने टर्नर रोड पर किराए पर लिया था मकान।।
एसपी देहात कमलेश उपाधयाय सहित स्थानीय पुलिस मौके पर।।
क्लेमेंटाऊन थाना क्षेत्र के टर्नर रोड की घटना।।
More Stories
नए साल और निकाय चुनाव के मद्देनजर अलर्ट मोड़ पर दून पुलिस 25 लाख की इम्पोर्टेड शराब बरामद
पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही सवारियों से भरी रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त रेस्क्यू कार्य जारी
ड्रग्स फ्री स्टेट बनाने के लिए नशा तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस का शिकंजा