ऊधमसिंह नगर
सनसनीखेज कार लूट का UDN पुलिस ने किया खुलासा 3 बदमाश अरेस्ट

ऊधमसिंहनगर पुलिस ने कार लूट की घटना का किया खुलासा।।
कार लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 बदमाशों को किया अरेस्ट।।
तमंचे के बल पर व्यक्ति से XUV कार लूट बदमाश हो गए थे फरार।।

पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा हाइवे पर कार में अकेला व्यक्ति देख बनाते थे निशाना।।
पकड़े गए बदमाशों से लूट की कार और तमंचा 2 जिंदा कारतूस भी बरामद।।
सितारगंज पुलिस ने तीनों बदमाशों को ग्राम गरीबपुर के गोदाम से किया अरेस्ट।।
यूपी बरेली के रहने वाले मनप्रीत उर्फ गोपी, इलमान और अमरदीप अरेस्ट।।
जहानाबाद से पीछा करते हुए बैगुल पुल के पास सुनसान जगह रोक कर कार लूट की वारदात को दिया था अंजाम।।
पुलिस के मुताबिक गैंग के अन्य सदस्यों के नाम भी आए सामने जल्द की जाएगी अरेस्टिंग।।
SSP मंजुनाथ टीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया पूरे मामलें का खुलासा।।




