
देहरादून
राज्य गठन के 22 सालों बाद पिट NDPS में हुए शासनादेश।।
ड्रग डीलर शिवम गुप्ता के खिलाफ प्रिवेंटिव डिटेंशन का आर्डर जारी रखने के हुए आदेश।।
एडवाइजरी बोर्ड द्वारा प्रिवेंटिव डिटेंशन जारी रखने के आदेशों पर लगाई मोहर।।
एडवाइजरी बोर्ड में उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायधीश और सेवानिवृत न्यायधीश है मुख्य।।
संगठित तरीके से नशा तस्करी करने वाले ड्रग डीलरों पर नकेल कसने के लिए साबित होगा ये मील का पत्थर।।
मुख्यमंत्री के विजन ड्रग्स1 फ्री देवभूमि 2025 तक का सपना साकार होने को मिला बल।।
आरोपी ड्रग डीलर शिवम गुप्ता 2015 में प्रेमनगर से 2016 में पटेलनगर से 2021 में डोईवाला से मादक पदार्थो की तस्करी में जा चुका है जेल।।
2019 में बसंतविहार थाने में भी रेस्टुरेंट की आड़ में अवैध तरीके से शराब रखने के आरोप में दर्ज है मुकदमे।।
अब तमाम पेशेवर नशा तस्करों को पिट NDPS एक्ट के तहत जिला कारागार में निरुद्ध रखा जा सकेगा।।




