उत्तराखंडरूद्रप्रयाग
कल छोड़ा जाएगा सिंगोली भटवाड़ी जल विधुत परिजना के बैराज से पानी

कल खोले जाएगा सिंगोली भटवारी जल विधुत परियोजना बैराज के सभी गेट।।
सिल्ट फ्लैसिंग के लिए ऐसा करने की बताई जा रही वजह।।
29 जुलाई सोमवार को सुबह 10:30 से 2 बजे तक खुले रहेंगे बैराज के सभी गेट।।
मंदाकिनी नदी के किनारे आसपास रहने वाले लोगों को किया गया सचेत।।
बैराज से पानी छोड़े जाने के दौरान अचानक बढ़ेगा मंदाकिनी नदी का जलस्तर।।
निचले इलाकों में मंदाकिनी नदी के किनारे न जाने की ग्रामीणों से अपील।।
साथ ही मवेशियों को भी नदी किनारे न जाने देने की अपील।।
रुद्रप्रयाग में मंदाकिनी नदी पर स्थित है सिंगोली भटवाड़ी जल विधुत परियोजना का बैराज।।




