
उत्तराखंड
हरिद्वार में आयोजित हुआ PPS एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन।।
सम्मेलन में 50 से ज्यादा PPS अधिकारियों ने ऑनलाइन ऑफलाइन किया प्रतिभाग।।
सम्मलेन में सभी की सहमति से सुरजीत पंवार को बनाया गया अध्यक्ष।।
तो राकेश देवली और स्वप्न किशोर बने उपाध्यक्ष।।
जया बलोनी और चक्रधर अंथवाल को महासचिव की जिम्मेदारी।।
शेखर सुयाल,श्रीमती कमला बिष्ट को बनाया गया सचिव।।
नीरज सेमवाल और अंकुश मिश्रा को संयुक्त सचिव।।
सम्मेलन में PPS कैडर को बढ़ाने और वर्दी भत्ता,आवासीय सुविधाओं पर हुई चर्चा।।




