
पूर्व सीएम हरीश रावत के करीबी पर शहर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा।।

गुल मोहम्मद बताया जाता है हरीश रावत का करीबी।।
तहसील कार्यालय में तहसीलदार को रिस्वत देने पहुंचे युवक पर मुकदमा।।
अर्जी के साथ ही नीचे रख कर तहसीलदार को दे रहा था 17500 रुपए रिस्वत।।
तहसीलदार मोहम्मद शादाब की तरहरी पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।।
भूमि से संबंधित मामलें में काम करवाने के लिए दी जा रही थी रिस्वत।।
गुल मोहम्मद नाम के व्यक्ति के खिलाफ P.C एक्ट में मुकदमा दर्ज।।
शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को किया अरेस्ट।।
उत्तराखंड कोंग्रेस के बड़े नेता का करीबी बताया जा रहा आरोपी गुल मोहम्मद।।




